शराब के नशे में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सहित बीस पियक्कड़ गिरफ्तार,कोर्ट में किया गया पेश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा


उत्पाद विभाग की टीम ने 20 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में विद्युत विभाग का एक कनीय अभियंता भी शामिल है। रामपुर चेक पोस्ट से गिरफ्तार दरभंगा जिले के नोडेगा बहेटी गांव निवासी आजाद कुमार पिता वृजनंदन लाल देव नोडेगा दरभंगा निवासी जिले के छत्तरगाछ मे विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के पद पर तैनात है।

वह बंगाल के कानकी से शराब पीकर किशनगंज वापस लौट रहा था। लेकिन टीम के हत्थे चढ़ गया। इसके साथ ही रामपुर चेकपोस्ट पर कोढ़ोबाडी निवासी आकीर मोहम्मद, आलमगीर हुसैन मुसफीक आलम, देवघाट खगड़ा निवासी चंदन कुमार दास, बेगूसराय निवासी अनिल कुमार, पटना निवासी राजेंद्र कुमार व कृष्णा कुमार, दरभंगा निवासी आजाद कुमार लाल देव को गिरफ्तार किया गया।

जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान फांसीदेवा निवासी सुमन करकेटा, अररिया निवासी जीसन फैजी, मो.सलीम, अशरफ इखलाक, मो.आफताब, बलरामपुर कटिहार निवासी प्रमोद कुमार चौधरी, होली ऋषि और सरोज कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि
कनीय अभियंता की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने उनकी रिहाई का भरपूर प्रयास किया। लेकिन विभाग के अधिकारियों के सख्त रूख के समक्ष उनकी एक ना चली। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई