किशनगंज :बियर के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने चार बोतल बीयर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। हावड़ा निवासी दोनों आरोपी किशनगंज में रहकर फर्नीचर का काम करता था। दोनों मौजमस्ती के लिए बंगाल से बीयर खरीद कर ग्रामीण रास्ते के सहारे किशनगंज में प्रवेश कर रहे थे।

लेकिन बालूचुक्का के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने बीआर 38 एन 0124 नंबर की अपाची बाइक से बीयर बरामद होते ही सोरारी हावड़ा निवासी फैजुल अली पिता हसन अली और अमुरिया हावड़ा निवासी इकबाल मलिक पिता मंटू मलिक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :बियर के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!