किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के मवेशियों से लदे ट्रक को जप्त किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर टाउन थाना पुलिस की मदद से की गई कार्रवाई में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी ने जप्त 30 मवेशी और तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। जहां आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी की गुप्त सूचना के बाद सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव तथा उनके साथी जवान आरक्षी सामान्य शुभंकर मंडल, आरक्षी सामान्य ईशान किशन और आरक्षी चालक संजय कुमार आदि ने फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर टाउन थाना पुलिस की मदद से वाहन जांच तेज कर दिया। इसी दौरान दालकोला की दिशा से तेजरफ्तार आ रहे एएस 27 सी 6572 नंबर की ट्रक को रोका गया।
जांच के दौरान ट्रक में क्रुरतापुर्वक भर कर रखे 30 मवेशियों को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक मवेशियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और ना ही वैध कागजात प्रस्तुत किया। नतीजतन ट्रक चालक सहित तीन अन्य सवार को गिरफ्तार कर लिया गया।