किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 327 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 38 यू 3105 नंबर की हुंडई आई 10 कार को भी जप्त किया गया है। जप्त शराब बंगाल के कानकी से किशनगंज के रास्ते तस्करी कर अररिया ले जाया जा रहा था। अररिया जिले के जौकी थाना क्षेत्र स्थित नवाननकार गांव निवासी आरोपी मो.अबुल कलाम पिता मोहिउद्दीन और बारा इस्तमरार निवासी अब्दुल वाहिद पिता तस्लीमुद्दीन के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार तस्करी की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त तेज कर दी थी। इसी दौरान कानकी की दिशा से हुंडई कार आती दिखी। टीम के द्वारा रूकने का ईशारा करते ही कार भागने लगी। जिससे टीम का शक गहरा गया। टीम ने पीछा कर रामपुर चेकपोस्ट पर दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर डिक्की और बीच वाली सीट के नीचे से शराब की खेप बरामद होते ही सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।































