किशनगंज :ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने मुख्यमंत्री को नदी कटाव की समस्या से निदान हेतु सौंपा ज्ञापन

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में समाधान यात्रा के दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिले में हो रहे नदी कटाव के संबंध में एक ज्ञापन देकर अवगत कराया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री चूंकि समाधान यात्रा में आए हैं इसलिए नदी कटाव की भी समस्या का समाधान अवश्य निकालेंगे।

चूंकि बाढ़ और नदी कटाव से प्रत्यक वर्ष सैकड़ों परिवार का घर नदी में समा जाता हैं, सैकड़ों परिवार विस्थापित की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं यदि समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं करवाए गए तो दर्जनों गांव का अस्तित्व नक्शा से गायब हो जाएगा।

विशेष तौर पर केकाहाट बस्ती महेशबाथना, खाड़ीटोला महेशबथना, सतमेढ़ी, मूसलडांगा, लवटोली, बोचागाड़ी इत्यादि दर्जनों गांव के लोग भय का जीवन जी रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई