किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने सात पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जिले के विभिन्न मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। बालूचुक्का के समीप चेकिंग कर रही टीम ने टेउसा निवासी नरेश चौहान और राजेश राम को शराब के नशे में पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

जबकि रामपुर में चेकिंग के दौरान कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपाड़ा निवासी पलटू कुमार सिन्हा और डेमार्केट निवासी हारू कुमार डे को गिरफ्तार कर लिया।वहीं फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने पुर्णिया निवासी मेहुल कुमार और मधुबनी निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया।

वहीं स्थानीय बस स्टैंड से दरभंगा निवासी सुधीर लाल देव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई