पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब किया बरामद
पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
शराबबंदी पर लगातार कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में पौआखाली पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं तीन अन्य युवकों को शराब के सेवन करते हुए हिरासत में लिया है।
इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोविंदपुर से दिलीप उरांव को करीब पांच लीटर देसी चुलायी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं शराब पीने के आरोप में तीन आरोपी फोटी लाल ग्राम चिकाबड़ी,शोवेन लाल ग्राम खुदागंज ,दीपक सहनी ग्राम डेंगाबस्ती खरसेल सभी थाना बहादुरगंज को गोविंदपुर से गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम करवाई हेतु माननीय न्यायालय किशनगंज भेज दिया गया।


Post Views: 141