टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
सुहिया से तेघरिया जाने वाली सड़क पर कलवर्ट ध्वस्त रहने से आवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत लगभग 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था,लेकिन इस सड़क पर पूर्व से निर्मित ध्वस्त कलवर्ट को संबंधित अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया।जिसके कारण ध्वस्त कलवर्ट के कारण नवनिर्मित सड़क बेकार है।इस होकर चार चक्के वाहनों से आवाजाही नहीं हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक इस जर्जर कलवर्ट को रिपेरिंग भी नहीं करवाया।स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता से इसकी शिकायत की गई,लेकिन कलवर्ट का ना तो जीर्णोद्धार किया गया और ना हीं नया कलवर्ट का ही निर्माण हुआ।
सुहिया से तेघरिया तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क निर्माण होने के बाद भी इस ध्वस्त कलवर्ट के कारण आवाम को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।
इस सड़क में हाटगांव के निकट कलवर्ट के निर्माण होने से हाटगांव सहितदेवरी,तेघरिया, गिल्हनी, रूपनी, हरिभाषा आदि दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ हो जायेगा।

