किशनगंज :तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज संपन्न,कई बच्चो की हुई दस्तार बंदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज रविवार की रात संपन्न हो गया। शुक्रवार की सुबह चादरपोशी व फातेहा खानी के साथ शुरू हुए उर्स में बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत किया। उर्स में रविवार की रात आयोजित जलसा में कई उलेमाओं ने ख्वाजा गरीब नवाज के किरदार एवं उनके एखलाक पर फोकस कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने पर बल दिया।

उर्स के मौके पर अकीदतमंदों ने खानकाह ख्वाजा गरीब नवाज,पीर गुलाम हसनैन कादरी एवं पगला बाबा के दरगाह पर भी अपनी हाजिरी दर्ज कर चादर पोशी और फातेहा खानी कर दुआ खैर किया। मदरसा से हाफीज – ए – कुरान बने कई बच्चों की दस्तार बंदी की गई।पीर सैय्यद अब्दुर रहमान अहमदिल अल हुसैनी बगदादी समेत बिहार बंगाल,पंजाब, तेलंगाना और यूपी से भी लोग शामिल हुए।

उर्स के मौके पर रविवार को लोगों के बीच लंगर बांटा गया। उर्स में विधिः व्यवस्था के मद्देनजर धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह सदल बल के साथ सक्रिय रहे। जबकि उर्स में विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शाहिद आलम समेत कई जनप्रतिनिधि समेत दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्ति ने शिरकत किया। उर्स का सफल संचालन में मदरसा के संस्थापक बाबा एहसानुल हक समेत कई लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

किशनगंज :तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज संपन्न,कई बच्चो की हुई दस्तार बंदी