नव निर्मित छठ घाट का पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सहित अन्य ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में नव निर्मित छठ घाट का पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 वीं वित्त आयोग पंचायत समिति अंश से सात लाख 45 हजार की लागत से छठ घाट का निर्माण कार्य पूरा किया गया।

छठ घाट बनाने की मांग लोग वर्षों से कर रहे थे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीण, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया नसीम अख्तर अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मैसर आलम, पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम वार्ड सदस्य मंजर आलम,मोफीज आलम,मु राजा, शकील अख्तर,सुविंदर ठाकुर,शिक्षक अंजार आलम, राहुल शर्मा, रामानंद सिंह,पथारु लाल सिंह, विश्वजीत सिंह, इमरान आलम,श्रवण कुमार सिंह, सिद्धार्थ शर्मा,असलम रजा,ठक्कन ठाकुर, लड्डन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

नव निर्मित छठ घाट का पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सहित अन्य ने किया उद्घाटन