Kishanganj:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के पश्चिमपाली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किस्टोपुर बागडोगरा निवासी 24 वर्षीय सूरज लिंबू पिता संगत लिंबू सुभाषपल्ली स्थित ऐनी फास्टफूड नामक दुकान में काम करता था और अपने सहकर्मियों के साथ दुकानदार मुकेश प्रसाद साह के पश्चिमपाली स्थित घर में रहता था। शनिवार सुबह उसने अपने बारसोई निवासी सहकर्मी हीरा लाल और तपन को दुकान भेजने के बाद उसने फांसी लगा ली।

काफी देर तक जब सूरज दुकान नहीं पहुंचा तो दुकानदार उसे तलाश करते हुए पश्चिमपाली स्थित आवास पहुंचा। लेकिन सूरज के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोग किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे। खिड़की तोड़ने पर उन्हें सूरज फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूरज ने एक कपड़े को पंखे से बांधकर फांसी लगा ली थी।

वहीं सहकर्मियों ने बताया कि सूरज का बागडोगरा निवासी युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों मोबाइल से घंटों बातें किया करते थे। लेकिन विगत कुछ दिनों से सूरज तनाव में था। शनिवार सुबह भी उसने अपनी प्रेमिका से लंबी बात की थी। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इसबीच घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए और शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस मृतक के सहकर्मियों के साथ साथ दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल से बरामद मृतक के मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है।

Kishanganj:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस