किशनगंज :जनता कन्हैयाबाड़ी में तीन दिवसीय उर्स ए गरीब नवाज के मौके पर जलसा का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंंचायत के‌ मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स ए गरीब नवाज के मौके पर दूसरे दिन शनिवार की रात जलसा का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मौलाना सोहेल मिस्बाही ने कहा कि मजहबे इस्लाम सत्य व अहिंसा का संदेश देता है। उन्होंने लोगों को मजहबे इस्लाम के कई सिद्धांतों से अवगत कराते हुए कहा कि मानव सेवा भी एक बड़ी नेकी है।


उन्होंने लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले‌ के जिंदगी उनके करामात पर रोशनी डाले। उर्स में लोगों ने खानकाह गरीब नवाज एवं अन्य दरगाहों पर चादरपोशी व फातेहा खानी कर सुख शांति और समृद्धि के लिए दुआ खैर किया।

उर्स में विधि व्यवस्था के मद्देनजर धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह सदल बल के साथ मुस्तैद रहे। उर्स के सफल संचालन को लेकर उर्स कमेटी के सदस्य सक्रीय दिखे। जबकि उर्स में पीर सैयद अब्दुर रहमान बगदादी समेत बिहार बंगाल, यूपी समेत कई जगहों से लोगों ने शिरकत किया है।

किशनगंज :जनता कन्हैयाबाड़ी में तीन दिवसीय उर्स ए गरीब नवाज के मौके पर जलसा का किया गया आयोजन