टेढ़ागाछ ( किशनगंज)विजय कुमार साह
।जाति आधारित गणना के तहत प्रथम चरण के अंतिम दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ में पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों द्वारा नजरी नक्शा एवं संक्षिप्त मकान सूची आदि आंकड़ा से संबंधित प्रपत्रों को जमा किया गया। जहां सभी 12 पंचायतों के पर्यवेक्षक प्रगणक फील्ड ट्रेनर एवं चार्ज अधिकारी प्रपत्र संग्रह करने में जुटे रहे। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन एवं आरटीपीएस भवन में पंचायत वार जमा करने के लिए अलग-अलग कांउटर लगाए गए थे।
चार्ज पदाधिकारी सह सीओ अजय चौधरी ने बताया कि सभी 12 पंचायतों में प्रथम चरण का गणना कार्य लगभग शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। सभी पर्यवेक्षक आंकड़ा से संबंधित प्रपत्रों को बारी बारी से जमा किए । बताते चलें कि जाति आधारित गणना के पहले चरण में सभी प्रगणक से लेकर चार्ज अधिकारी तक गली- गली घर -घर घूमकर भवनों एवं मकानों पर नंबर देने के कार्य को पूरा करते हुए अपने- अपने आवंटित क्षेत्र का एक नजरी नक्शा तैयार किया।
साथ हीं संक्षिप्त मकान सूची भी तैयार किए । जाति आधारित गणना को लेकर जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए अलग से पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। ताकि कोई परिवार छूटे नहीं और जनगणना कार्य को सफल बनाया जा सके। प्रथम चरण के आधार पर हीं दुसरे चरण में आगे का भी जाति आधारित जनगणना कार्य किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड में नये आंकड़े के अनुसार 290140 भवन,39959 मकान,40939 परिवार एवं 180598 जनसंख्या है।उसकी पुष्टि चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ गनौर पासवान ने की।