किशनगंज /सागर चन्द्रा
गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में पाये जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सिलीगुड़ी का व्यवसायी बताया जाता है।
दोनों व्यापार के सिलसिले में ठाकुरगंज जा रहा था। भक्तिनगर सिलीगुड़ी निवासी आरोपी सुब्रनील दास और चंपासाड़ी मोड़ निवासी राजेश साह के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Post Views: 179