किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने जिले के बहुचर्चित मिनहाज हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मामले के मुख्य आरोपी मास्टर मकसूद आलम को गिरफ्तार कर लिया। गत सितंबर माह से ही वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोग लगातार आंदोलन कर रहे थे।

हालांकि मिन्हाज की हत्या के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मास्टर मकसूद को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। परंतु मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी साख बचाने में सफल रही। बताते चलें कि गत 29 सितंबर को इलाज के दौरान मिन्हाज आलम की मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के पत्नी ने टाउन थाना में आवेदन देकर मास्टर मकसूद सहित छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
Post Views: 181