जिला स्थापना दिवस की तैयारियां जोरो पर,डीएम और एसपी ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सांस्कृतिक संध्या में आकृति कक्कड़ और सलमान अली के द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति,सभी जिलेवासियों की उपस्थिति हेतु डीएम ने किया आग्रह

जिला स्थापना दिवस पर विकास मेला होगा आयोजित

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु के द्वारा जिला स्थापना दिवस और किशनगंज उत्सव के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण स्टेडियम में जाकर किया गया है।जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
विदित हो कि जिला स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम 14 से 15 जनवरी पर बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त सितारों की प्रस्तुति होगी।


कला, संस्कृति एवम युवा विभाग ,बिहार तथा जिलाधिकारी,किशनगंज के निदेशानुसार 15 जनवरी को किशनगंज उत्सव का आयोजन हो रहा है। किशनगंज उत्सव में किशनगंज जिला के स्थापना के उपरांत उसके विकास की झलकियां विकास मेला में देखने को मिलेगी।साथ ही,सलमान अली के द्वारा संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति होगी। जिला स्थापना दिवस पर आकृति कक्कड़ के द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति 14 जनवरी को होगी।

इसे लेकर जिलेवासियों में काफी उत्साह और उमंग है।
जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस पर खगड़ा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में आपसब अवश्य पधारें और कार्यक्रम की सफलता में योगदान दें। उन्होंने बताया है कि 14 जनवरी को 11 बजे पूर्वाह्न में जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार द्वारा किया जाएगा।


डीएम ने बताया है कि खगड़ा स्टेडियम में विकास मेला भी आयोजित होगा, जिसमे विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने आग्रह किया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं।


मालूम हो कि इस वर्ष विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्थापना दिवस और जिला विशेष महोत्सव का आयोजन क्रमशः 14 जनवरी और15 जनवरी को जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम को दिव्य रूप दिया जा रहा है।खगड़ा स्टेडियम में तैयारियां जोरो पर है। विकास मेला के लिए स्टॉल तैयार किए जायेंगे।कार्यक्रम में आमजन समेत वीआईपी के बैठने की भी उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है।विशेषकर विद्यालय के बालिकाओं के लिए बैठने की एक अलग दीर्घा सुरक्षित की जा रही है। गणमान्य ,विशेष अतिथि,जन प्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कर्णांकीत दीर्घा उपलब्ध रहेगी। आम जनों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान निर्धारित किए जा रहे है।


पुलिस अधीक्षक डॉ मेंगनु ने बताया है कि जिला स्थापना दिवस पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। रात्रि में पुलिस गश्ती रहेगी ताकि जिला स्थापना दिवस पर प्रस्तुति देर संध्या तक जारी रहे। उन्होंने जिलेवासियों से खगड़ा स्टेडियम में आकर जिला स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का आनंद भयमुक्त और सुरक्षित रूप से उठाने हेतु आग्रह किया है।


दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दिन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय कलाकारों के द्वारा तैयारी की जा रही है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकार को जिला स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय/बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त सितारों के साथ मंच साझा करने का भी मौका मिलेगा। दिन में होने वाले कार्यक्रम के लिए कलाकार सूचीबद्ध किए जा चुके है।
डीएम ने बताया कि जिला स्थापना दिवस और किशनगंज उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम स्थानीय मेधा को बढ़ावा देने का बड़ा अवसर है। पिछले दिनों जिला मुख्यालय समेत सुदूरवर्ती प्रखंड से भी प्रतिभागी ट्रायल देने जिला मुख्यालय आए हुए थे,जो उनके उत्साह और उमंग को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम किशनगंज में व्यापक पैमाने पर 33 वें जिला स्थापना दिवस की तैयारियां चल रही है।जर्मन हैंगर भी अधिष्ठापित किया जा रहा है।

जिला स्थापना दिवस की तैयारियां जोरो पर,डीएम और एसपी ने किया स्टेडियम का निरीक्षण