गायत्री परिवार के सदस्यों ने 24 करोड़ राम नाम लेखन का लिया संकल्प ,लेखन पुस्तिका श्री राम मंदिर में करेंगे समर्पित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने 24 करोड़ राम नाम लेखन का संकल्प लिया है। मालूम हो कि 1 साल में राम नाम लेखन का कार्य पूरा किया जायेगा।

मालूम हो की युवा दिवस के पूर्व संध्या पर वृक्ष भाई  राकेश कुमार  के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार किशनगंज के समर्पित सक्रिय परिजनों के द्वारा संयुक्त रूप से विधि विधान से संकल्प ‘ राम  श्री राम  महामंत्र नाम लेखन अभियान की शुरूआत की गई। अधिवक्ता कमलेश कुमार द्वारा बताया गया की सभी परिजनों द्वारा 24 करोड़ राम नाम लेखन हेतु जन जन तक सम्पर्क स्थापित कर  यह संकल्प लिया गया है कि आगामी जनवरी 2024 तक 24 करोड़ राम नाम लेखन सभी धर्म प्रेमियों से लिखवाने के लिए प्रेरित कर संकल्प को पूरा करने की बात कही गई ।उन्होंने कहा की जनवरी 2024 में अयोध्या स्थित राम मन्दिर का कपाट खुलने से पहले किशनगंज जिला की ओर से 24 करोड़ राम नाम लेखन पुस्तिका  समर्पित किए जाने हेतु संकल्प  हवन यज्ञ के साथ किया गया।

 साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के निमित किशनगंज  प्रखण्ड अंतर्गत तमाम विधालय परिसर मंदिर परिसर मे  बिहार पुथ्वी दिवस 8 अगस्त 23 तक  पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि बिगत 5 वर्षो  से संकल्प लेते हुए श्रेष्ठ सुन्दर कार्य को दिशा दिया जाता रहा है इस कार्य मे जिले के तमाम परिजनों के साथ साथ रेलवे कर्मी ,पुलिसकर्मी व शिक्षक समाज का सहयोग मिलता रहा है ।इस अवसर पर जिला कार्यवाहक देव दास, गायत्री परिवार किशनगंज के समर्पित सक्रिय परिजनो में हेमंत चौधरी, रूपेश झा , कमलेश कुमार , सुनील मोहन झा, पूजा देवी, आदि उपस्थित रहे।

गायत्री परिवार के सदस्यों ने 24 करोड़ राम नाम लेखन का लिया संकल्प ,लेखन पुस्तिका श्री राम मंदिर में करेंगे समर्पित