बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस ने स्मैक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो की मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप स्मैक बिक्री की सुचना मिलते ही थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर नाटकीय अंदाज मे आठ पुरिया प्रतिबंधित स्मैक के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है।
जहाँ गिरफ्तार आरोपित की पहचान देवाशीष सिंह उर्फ़ चिंटू पिता राम प्रसाद सिंह कोच बस्ती बहादुरगंज निवासी के रूप मे हुई है.सूत्रों की माने तो शराबबंदी कानून लागु होने के बाद से ही क्षेत्र मे प्रतिबंधित स्मैक का काला धंधा बड़े ही जोर शोर से फल फूल रहा है. जिसमे युवा पीढ़ी इस दलदल मे फंसकर नशे के शिकार बनते जा रहे है. वहीँ बहादुरगंज पुलीस के द्वारा स्मैक के विक्रेताओं एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे इस प्रकार के अभियान से नशे के कारोबारियों मे भय का माहौल उतपन्न हो गया है.
