किशनगंज /रणविजय
भीषण शीतलहरी और पछुआ हवाओं के थपेड़ो ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। उधर ठण्ड से ठिठुर रहे लोग अब भी नगर प्रशासन की ओर आस लगाए बैठे हैं किन्तु, नगर प्रशासन है कि उन्हें नगर वासियों को ठण्ड से राहत प्रदान करने में कोई दिलचस्पी नही। पौआखाली नगर बाजार में लक्ष्मी चौक हो या फिर चूड़ीपट्टी, शीशागाछी, पबना, नयागंज, फुलबाड़ी, डाकबंगला चौक कहीं भी इस कड़ाके की ठंड में बाजार में रहने वाले व्यवसायियों और मुसाफिरों के लिए अलाव की व्यवस्था अबतक नही किए जाने से लोगों में रोष है।

फ़िलहाल जहाँ भी अलाव की व्यवस्था दिख रही है वह निजी स्तर से लोग लकड़ी कागज प्लास्टिक आदि इकट्ठा कर अलाव जलाकर खुद को ठण्ड से बचा रहे हैं। ठण्ड की वजह से सुबह के 10 बजे तक बाजार में बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहता है और शाम ढलते ही बाजार से लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर है। वहीं स्थानीय व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर प्रशासन से विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव व्यवस्था की मांग की है।

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मौलाना आजाद कासमी ने अलाव के व्यवस्था की मांग करते हुए कहा की ग्रामीण कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अभिलंब नगर पंचायत प्रशासन से अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय विधायक और आपदा मंत्री से फोन पर बात हुई है ।वही ननकार महादलित टोला के युवाओं ने स्वयं काली मन्दिर चौक में अलाव की व्यवस्था की है।
