किशनगंज /प्रतिनिधि
गौरीशंकर विमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार से ऋषि भवन तेघरिया में संचालित की जा रही ओपन इनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इसमें बेगूसराय के किशन कुमार ( रेटिंग 1779) ने चैंपियन बनकर सबको अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में किशन के बाद क्रमशः जलपाईगुड़ी के रौनक गुह राय, सिलीगुड़ी के सम्यक धारेवा, भागलपुर के शुभम कुमार, भागलपुर के ही विश्वबंधु उपाध्याय, किशनगंज के दिव्यांशु कुमार सिंह, पूर्णियां के सागर दास ,किशनगंज के महादेव भारद्वाज ,खगड़िया के शुभम कुमार एवं खगड़िया के ही प्रशांत कुमार सिंह ने शीर्ष 10 स्थानों में जगह बनाई।

वही अंडर-7 विभाग में अथर्व राज ने बाजी मारी। वहीं अंडर- 9 के बालक विभाग में जयब्रतो दत्ता, जबकि बालिका विभाग में धान्वी कर्मकार चैंपियन घोषित हुईं। अंडर- 11 विभाग में ऋत्विक मजूमदार चैंपियन बने और अंडर- 13 में आयुष कुमार ने बाजी मारी। ये सभी अपने ही जिले के खिलाड़ी हैं। अंडर-15 विभाग में खगड़िया के माधव कुमार यशवंत विजेता घोषित हुए। इन विजेता खिलाड़ियों के बीच कुल ₹35000/ की इनामी राशि वितरित की गई।
इसके अलावा उन्हें आकर्षक ट्रॉफी भी प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 155 खिलाड़ियों में से शेष 128 प्रतिभागियों को भी विशेष या सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया, जो इस भव्य आयोजन का विशेष आकर्षण रहा। उन्हें पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल के साथ-साथ विशिष्ट अतिथिगण यथा दिलीप कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष जालान, अरुण शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, शुभाशीष आचार्या, विनीत अग्रवाल, डॉक्टर अतुल बैद, डॉ अशोक कुमार साह ,डॉ श्रीमती बंदना कुमारी, अतुल अग्रवाल, रचना सुदर्शन ,डॉक्टर ज्योति प्रभा ,दीपक श्रीवास्तव, तानिया सरकार एवं अन्य नहीं भी अपना -अपना हाथ बंटाया।
शतरंज खिलाड़ियों के हित में इस प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम को प्रायोजित करने हेतु संघ के महासचिव श्री दत्ता ने सारे शतरंज खिलाड़ियों की ओर से गौरी शंकर विमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार प्रकट किया एवं उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग उनसे प्राप्त होता रहेगा।
