किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रविवार को प्रखण्ड टेढ़ागाछ के सुहिया आमबाड़ी विधालय प्रांगण में गायत्री परिवार के द्वारा जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित किया गया । ज्ञातव्य है कि गायत्री परिवार जिला ट्रस्ट के नेतृव में आगामी कार्यक्रम 51 कुण्डीय नव चेतना गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव 22 से 25 मार्च तक होने जा रहा है । इस निमित सुहिया आमबाड़ी में एक दिवसीय गोष्ठी गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा के अध्यक्षता में किया गया ।

ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार ,समाजिक सांस्कृतिक आध्यत्मिक पुनरुत्थान के लिये संकल्पित ओर समर्पित दिव्य चैतन्य स्थली है । जो धर्मतंत्र से लोक शिक्षण का प्रमुख केंद्र है । विलुप्त ओर वकृत होती देव् संस्कृति को पुनजीर्वित करने के लिये पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य का युग निर्माण योजना मानव जीवन के चिंतन चरित्र और व्यवहार में उतर सके ।
गायत्री महायज्ञ में सामूहिक हवन के साथ संस्कार निःशुल्क कराया जाएगा ।
जिला संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि महायज्ञ को लेकर तैयारी आयोजन समिति ओर स्थानीय ग्रामणो ओर गायत्री परिजनों के सामूहिक सहयोग से आयोजन सम्पन्न किया जाएगा । आयोजन के सफल संचालन के लिये घर घर एक कुण्डीय यज्ञ संस्कार दीक्षा का क्रम चलाया जाएगा ।
बैठक में 200 से अधिक बड़ी संख्या में गायत्री परिजन युवा भाई बहन शामिल हुए । गायत्री महायज्ञ को लेकर ग्रामीण बहुत उत्साहित है । साथ ही आयोजन की तैयारी में सभी जुट गए है ।
बैठक में गायत्री परिवार के जिला प्रतिनिधि लखन लाल पंडित पूरन लाल माझी जिला परिषद सदस्य खुशो देवी चैत नारायण सिंह रामवरन सिंह बागेश्वर सिंह तुलसी सिंह प्रखण्ड संयोजक प्रवीर प्रसुन्न अभिषेक मंडल स्थानीय गायत्री परिजन मौजूद थे ।
