पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
भारत नेपाल सीमा पर 19वीं वाहिनी एसएसबी कद्दूभिट्ठा एवम सालबाड़ी टोला बीओपी ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह मवेशियों सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल निवासी है।इस सम्बंध में एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बीते गुरुवार को करीब साढ़े आठ बजे भारत नेपाल सीमा के स्तम्भ संख्या 123/1 के समीप नेपाल से भारतीय सीमा में उक्त मवेशियों को तस्करी की नीयत से लाया जा रहा था।

जिसे एसएसबी ने मौके पर जब्त कर लिया।जब्त मवेशियों एवम तस्करों को जियापोखर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।वहीं गिरफ्तार तस्करों के नाम मु0 सैय्यद आलम पिता अताबुल रहमान साकिन,उम्र 47 वर्ष,साकिन कोईया थाना जियापोखर एवम सादिक दीन मियां पिता रैफुल दीन मियां,उम्र 36 वर्ष साकिन कनकई जिला झापा नेपाल हैं।वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध जियापोखर थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवम अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
