किशनगंज :खनन विभाग की कार्रवाई में तीन ओवरलोड ट्रक जप्त

SHARE:

पौआखाली (किशनगंज)रणविजय


खनन विभाग की टीम ने एकबार फिर नेशनल हाइवे 327 ई से बालू बेडमिसाली लदे ओवरलोड वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की है। दरअसल, यह कार्रवाई जिला खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने ठाकुरगंज पौआखाली के बीच भेलागुड़ी के समीप नेशनल हाइवे 327 ई पर कार्रवाई करते हुए तीन अलग अलग ओवरलोड ट्रकों को जप्त कर पौआखाली थाने की संरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।

चौदह चक्का वाले ट्रक संख्या बीआर 37 जीए 3375, बीआर 11 जीबी 7728 और डब्ल्यूबी 73 ई 4880 में मानक से कहीं अधिक मात्रा में बालू और बेडमिसाली लदा पाया गया है। जिसके पास से पश्चिम बंगाल का चालान उपलब्ध हुआ है।

खनन विभाग के मुताबिक जप्त वाहनों के चालक और मालिक द्वारा बिहार खनिज समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवम् भण्डारण निवारण नियमावली 2019 के नियम 11 एवम् 56 का उल्लंघन किया गया है इनके द्वारा सरकारी राजस्व क्षति पहुंचायी गई है। सभी जप्त ट्रकों को खनन राजस्व एवम् जुर्माने की राशि जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण उपरांत ही मुक्त करने की बात खनन विभाग द्वारा कही गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई