किशनगंज :मोबाईल फोन गायब करने के मामले का पुलिस ने किया पटाक्षेप

SHARE:

पौआखाली(किशनगंज)रणविजय

पौआखाली बाजार में हनुमान मन्दिर के समीप स्थित देवनाथ मोबाईल सेंटर से मोबाईल फोन लेकर फरार होने के मामले में पौआखाली पुलिस ने दो नाबालिग किशोरों को न्यायिक अभिरक्षा में लिया है।जिनमें से एक के पास से गायब किये गए उक्त मोबाईल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

बताते चलें कि करीब दस दिनों पूर्व देवनाथ मोबाईल सेंटर से मोबाईल फोन लेकर फरार होने की लिखित सूचना दूकान मालिक के द्वारा थाने में दी गई थी। मामला दर्ज करने के उपरांत पौआखाली पुलिस इस मामले में काफी गम्भीरता से जांच में जुटी हुई थी।

ईएमआई नम्बर के जरिए मोबाईल को ट्रेसिंग पर रखा गया था,जैसे ही उक्त मोबाईल फोन में सीम डाला गया वैसे ही टावर लोकेशन और सीडीआर के जरिए पुलिस ने गुरुवार की देर शाम मोबाईल लोकेशन के आधार पर उक्त नाबालिग को हिरासत में ले लिया।साथ उसकी निशानदेही पर दूसरे सहयोगी को भी अभिरक्षा में लिया गया।मामले में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायिक परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। परिषद के निर्देशानुसार सम्बंधित मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई