अररिया /बिपुल विश्वास
सहरसा रेलखंड पर नरपतगंज फारबिसगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य का 11 जनवरी को सीआरएस होना सुनिश्चित हुआ हैं. रेलवे सूत्रों की मानें तो इससे पहले 28 दिसंबर को सीआरएस होना था ।लेकिन तकनीकी कारणों से इस तिथि को सीआरएस जांच रद्द कर दिया गया. आमान परिवर्तन कार्य के पूरा होने के बाद 26 दिसंबर को रेलवे ने स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
अभी सहरसा रेलखंड पर सहरसा से ललित ग्राम तक ट्रेन परिचालन हो रहा है. ललित ग्राम फारबिसगंज के बीच ट्रेन परिचालन की मांग लंबे समय से हो रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी को सीआरएस जांच की तिथि तय हुई है.सब कुछ सही रहा तो सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा. हो सकता है इस तिथि में बदलाव भी हो सकता है.
इस निरीक्षण के बाद फारबिसगंज नरपतगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन हो सकता है. रेलवे सूत्रों की मानें तो कटिहार फारबिसगंज सहरसा दरभंगा तक जल्द ट्रेनों का परिचालन संभव होगा.

