किशनगंज : सोंथा में प्रखंड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल सोन्था में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम के अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 14,17 एवं 19 साल के बालक बालिकाओं के बीच सौ मीटर,दो सौ मीटर चार सौ मीटर एवं आठ सौ मीटर दौड़, लंबी एवं ऊंची कूद, कबड्डी, फूटबॉल, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने कहा कि खेल कूद से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ जीवन में खेल-कूद भी जरूरी है। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, प्रधानाध्यापक योगेन्द्र प्रसाद मांझी, सादिर आलम, शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन, अरुण कुमार यादव, जहुर आलम,अमीत सरकार,रकीम आलम, अरुण कुमार ठाकुर,अवेस करणी, अर्जुन लाल मांझी, मोहसिन अंजर, मुश्फिक आलम, शाहरवर्दी, जहांगीर आलम मंसूर आलम,कलाम यजदानी,नवेद अंजर, शाहबाज शाहिल, नेहाल अख्तर, सलाम अनवर,शाही रब्बानी, जयंत कुमार दास इत्यादि शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

सबसे ज्यादा पड़ गई