किशनगंज :एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने दो थाना अध्यक्ष सहित 11 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बेहतर विधि व्यवस्था तथा अनुसंधान कार्य को लेकर एसपी डाँ इनामुल हक मेगनू ने दो थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिस पदाधिकारियों का शुक्रवार को तबादला किया । गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार को बहादुरगंज थाना, एसआई खुशबू कुमारी 2 को बहादुरगंज थाना से गलगलिया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसआई रामलाल भारती को किशनगंज थाने से सुखानी थानाध्यक्ष जिम्मेदारी दी गई है।

सुखानी थाना अध्यक्ष विजय पासवान को बिशनपुर ओपी, यह साइट सिकंदर प्रसाद को ठाकुरगंज थाना से पुलिस केंद्र किशनगंज। एसआई जीतलेस कुमार को ठाकुरगंज थाना से किशनगंज थाना।

एएसआई विमल किशोर गौतम बिशनपुर ओपी से बहादुरगंज थाना, एएसआई विन्देष्वर प्रसाद पाठामारी थाना से बाहादुरगंज थाना,एएसआई शाहनवाज खाँ बहादुरगंज थाना से गलगलिया थाना, एसआई सुदर्शन सिंह को बहादुरगंज थाना से गलगलिया , एसआई अरविंद कुमार सिंह को पुलिस केंद्र किशनगंज से ठाकुरगंज थाना तबादला किया गया है।

एसपी ने आदेश जारी कर कहा कि अपने-अपने न प्रतिस्थापन जगह पर 3 दिनों के अंदर योगदान देकर अनुपालन से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने के साथ अपने कांडों का प्रभार थानाध्यक्षों को सौपेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई