किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है ।समिति सदस्य भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे हाथो में तख्तियां लिए धरना पर बैठे हैं।बता दे की सरकार के द्वारा राशि आवंटित किए जाने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्य नही करवाए जानें से नाराज दर्जनों पंचायत समिति सदस्य मंगलवार से टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है।

प्रदर्शन में शामिल समिति सदस्य मंजर आलम ने बताया की सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का आवंटन किया गया है बावजूद इसके विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान नही की जा रही है ।साथ ही कहा की वो लोग तीन दिन से धरना पर बैठे हैं लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है ।लोगो ने कहा की पिछले एक साल से क्षेत्र में कोई काम नही हुआ है ।जिसके कारण क्षेत्र के लोगो को जवाब देना मुश्किल हो गया है ।
पंचायत समिति सदस्यों ने कहा की ग्रामीण विकास योजनाओं को लेकर उन लोगो से सवाल करते है लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं होती ।धरना प्रदर्शन में शामिल सदस्यों ने कहा की प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्य में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा की जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे। धरना प्रदर्शन में पंचायत समिति सदस्य सोनावती देवी, इस्माइल आलम, मंज़र आलम, प्रतिनिधि तौसीफ आलम, प्रतिनिधि मोहन देव, हिमायु आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
