विभागीय उदासीनता के कारण दो साल में भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ पूरा ,ग्रामीणों में आक्रोश

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अलग-अलग पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्षों से अर्ध निर्मित पड़ा हुआ है ।जिससे ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।विभागीय उदासीनता का शिकार प्रखंड के ग्रामीण है ।मालूम हो की लाखो रुपए की राशि से योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की जाती है ।

बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा उचित तरीके से निगरानी नही की जाती जिसका नतीजा होता है की संवेदक द्वारा बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जाती है।प्रशासनिक लापरवाही के कारण नव निर्मित मुख्यमत्री सड़क अधर लटका हुआ है।

प्रखंड क्षेत्र के मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना L033 बेणुगढ़ रोड़ से नित्यसाला से खर्रा बेलबाड़ी कार्य प्रारंभ की तिथि 30 जून 2020 है जिसके कार्य पूर्ण की तिथि 29 जून 2021 थी,जो की कब की बीत चुकी है।लेकिन लेकिन 2 वर्ष बीतने के बाद भी कार्य अधर में लटका है हुए है ।

जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।ग्रामीणों ने अविलंब जिला पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देने की मांग की है ।ग्रामीणों ने कहा की दर्जनों गांव का संपर्क इस सड़क से जुड़ा हुआ है अगर सड़क का निर्माण हो जाता है तो उनलोगो को आवागमन में काफी सहूलियत होगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई