सुरक्षा के दृष्टिकोण से उत्पाद विभाग के द्वारा अधिकारियो और जवानों को करवाया गया बॉडी प्रोटेक्शन किट उपलब्ध

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभाग के द्वारा उत्पाद विभाग के अधिकारियों और जवानों को बॉडी प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराया गया है। दरअसल हाल के दिनों में शराब बरामदगी के लिए गई टीम पर शराब माफियाओं के द्वारा हमला किये जाने की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर विभाग ने कर्मियों की सुरक्षा के लिए ऐहतियातन यह कदम उठाया है। किट में हैलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है।

अब छापेमारी के लिए निकली टीम इन संसाधनों का उपयोग कर भयमुक्त रहेगी। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि शराबबंदी को लेकर सख्ती बरती जा रही है।

खुफिया जानकारी के आधार पर अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जिले के विभिन्न चेकपोस्ट होकर गुजरने वाले वाहनों की भी सघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही पियक्कड़ों के धरपकड़ के लिए भी अभियान तेज कर दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई