किशनगंज:चारदीवारी निर्माण में अनियमितता का पंसस प्रतिनिधि ने लगाया आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली(किशनगंज) रणविजय

ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत डुमरिया में सरकारी योजनाओं के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का पोल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो जमील ने खोला है। पंचायत के वार्ड संख्या सात में तेलिभिट्ठा और कमात बस्ती के बीच षष्ठम वित्त आयोग के योजनामद 12 लाख चौदह हजार की राशि से निर्माण कराए जा रहे ।

कब्रिस्तान की चारदीवारी का मानकों के अनुरूप कार्य नही कराए जाने का आरोप पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया है।

पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद जमील

चारदीवारी निर्माण के बारे में पंसस प्रतिनिधि मो जमील एवम स्थानीय ग्रामीण नईमुद्दीन,आलीम आदि ने बताया कि निर्माण स्थल में प्रयुक्त सामग्रियों का उपयोग जो किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता पूरी तरह से सन्देहास्पद है जो जांच का विषय है।

मुखिया लतेफूर रहमान

इनलोगों ने कहा कि चारदीवारी में बीम निर्माण के दौरान उनमें ईंट का प्रयोग किए बिना ही प्लास्टिक के ऊपर ढलाई कर दीवार खड़ी कर दी गई है जो दीवार की टिकाऊ पर सवाल खड़ा करता है। वहीं निर्माण कार्य आधा से अधिक पूरा हो जाने के बावजूद योजना का सूचनापट्ट अभी तक निर्माण स्थल पर नही लगा है।इसके साथ ही मानकों के अनुरूप भी कार्य नही किया जा रहा है।

पंसस प्रतिनिधि मो जमील ने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ ठाकुरगंज से भी की गई है। वहीं कनीय अभियंता राजकुमार ने इस सम्बंध में बताया कि उक्त मामले की जानकारी उन्हें मिली है तथा बीडीओ ठाकुरगंज ने भी मामले को लेकर उन्हें उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया हैं जिसपर जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उधर पंचायत के मुखिया लतेफुर्रहमान ने पूछने पर कहा कि योजना के निर्माण में कहीं कोई अनियमित्ता नही है सभी आरोप मनगढ़ंत है और वे किसी भी जाँच का स्वागत करने के लिए तैयार है।

किशनगंज:चारदीवारी निर्माण में अनियमितता का पंसस प्रतिनिधि ने लगाया आरोप