एआईएमआईएम की नई कमेटी गठित, इसहाक आलम दुबारा बने जिला अध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एआईएमआईएम ने शुक्रवार को पार्टी नई कमेटी का गठन किया गया है. एमआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किशनगंज स्थित कार्यालय में नई कमिटी की घोषणा की है जिसमें इसहाक आलम को पार्टी का दुबारा किशनगंज जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वही अन्य लोगो को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. नई कमिटी के गठन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने एएमयू को फंड नहीं मिलने के मामले पर जेडीयू और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार बताते हुए कहा की 2011 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और बिहार में जदयू की बावजूद इसके राशि आवंटन की दिशा में कार्य नही किया गया. वही बिहार सरकार द्वारा 250 करोड़ रुपए खर्च कर विमान खरीद करने पर उन्होंने कहा की आवाम जिनके टैक्स के रुपए से विमान खरीदा जा रहा है।

अगर उसकी बुनियादी जरूरत पूरी हो चुकी है तब सरकार विमान खरीदती है तो ठीक है अन्यथा गलत है. श्री ईमान ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के किशनगंज आगमन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा की सीमांचल के किसान खाद की किल्लत से परेशान है कृषि मंत्री क्या सौगात दे रहे है यह बताए.

मिली जानकारी के अनुसार नई कमिटी में प्रदेश युवा सचिव मासूम रजा, जिला सचिव गुलाम मुक्तदा, राहत आलम, हंजला रशीदी, जिला महासचिव नुरुल, जिला सचिव ज़फर , जिला युवा सचिव इसराईल अशर्फी, तारिक अनवर, जिला सचिव व मीडिया प्रभारी संतोष कुमार चौधरी, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम, प्रखंड युवा अध्यक्ष मुनाजीर आलम, शौकत आलम, अनवर आलम, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष खलील अहमद, प्रखंड महासचिव वलि रहमानी, तारिक अनवर, शाहबाज अशरफ, इश्तियाक आलम, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष फ़रीउद्दिन, प्रखंड युवा सचिव मुख्तार आलम, नसीम अख्तर की घोषणा की गयी जबकि बचे हुए प्रखंडों की कमिटी की घोषणा बाद में की जाएगी.

एआईएमआईएम की नई कमेटी गठित, इसहाक आलम दुबारा बने जिला अध्यक्ष