डेस्क:भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में आतंकियों पर लगातार कारवाई कर रही है ।सेना द्वारा की जा रही कारवाई से घाटी में आतंकी घटनाओं में भारी कमी आई है ।सेना न सिर्फ आतंकियों को जहन्नुम भेज रही है बल्कि उनके पनाहगारो पर भी कारवाई की जा रही है ।टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए की कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है ।

मालूम हो की भारतीय सुरक्षाबलों ने 2022 में कुल 186 आतंकियों को ढेर किया है ।मारे गए आतंकियों में से 56 आतंकी पाकिस्तान के थे ।डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया की पिछले साल 159 आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया जिनके खिलाफ विधि सम्मत कारवाई की जा रही है ।वही उन्होंने बताया की 557 ऐसे लोग जिन्होंने आतंकियों को मदद पहुंचाई थी उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।सेना द्वारा की जा रही कारवाई से घाटी में रहने वाले लोगो में सेना के प्रति सम्मान भी देखा जा रहा है।