कटिहार/रितेश रंजन
20 रुपए बचाने के लिए बच्चो से उफनती नदी में पार करवाया जा रहा है गैस सिलेंडर
चॉकलेट के लालच में जान की बाजी लगाकर नदी में तैर कर गैस सिलेंडर पार करते हैं बच्चे । नज़ारा कटिहार हसनगंज प्रखंड के भासना नदी की है जहां बच्चो के जान जोखिम में डाल कर इस तरह से गैस सिलेंडर पार करने के पीछे की बजह ये है कि आमतौर पर नदी के इस पार से उस पार जाने में ₹20 भाड़ा लगता है ।

मगर साथ में अगर गैस सिलेंडर हो तो नाव की भाड़ा दोगुना हो जाता है । इसलिए नदी में तैरते बच्चों को महज चॉकलेट के लालच देकर हर रोज बड़ी आवादी वाले इस क्षेत्र के कुछ लोग गैस सिलेंडर पार करवा लेते हैं । हालांकि बच्चे इस पर कोई सर्तिया पैसा मिलने की बात तो नहीं कहते हैं ।
लेकिन बच्चो के माने तो वह लोग दिन भर इसी नदी पर खेलते रहते हैं और लोगो द्वारा उन्हें चॉकलेट के पैसा देने पर खुद से गैस सिलेंडर के साथ तैरा कर इस तरह से गैस सिलेंडर को नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक पार कर देते हैं।समाज के बुद्धिजीवी लोग कहते हैं कि ऐसा करने से लोगों को बचना चाहिए। यह खतरे की दावत है और किसी दिन इससे बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीण मनोज मंडल का कहना है कि जान जोखिम में डाल कर जिस तरह बच्चो से सिलेंडर पार करवाया जा रहा है अनुचित है ।अब प्रशासन पूरे मामले पर क्या कदम उठाती है यह तो समय ही बताएगा लेकिन नौनिहालों का भविष्य सिर्फ चॉकलेट की लालच देकर दाव पर लगवाना कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता ।