देश/डेस्क
आम आदमी की हमेशा बिजली विभाग से यह शिकायत रहती है कि बिजली का बिल गलत आया है ।लेकिन अब उसी लिस्ट में क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है ।मालूम हो कि हरभजन सिंह का बिजली बिल 33900 रुपए का आया जिसके बाद उनका गुस्सा फुट पड़ा और सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है ।

हरभजन सिंह घर बिजली का बिल 33900.00 रुपये आया है, जिसे देखकर वह काफी हैरान हैं। उन्होंने इस बढ़े हुए बिल को लेकर अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। भज्जी ने ट्वीट में लिखा- इतन बिल पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?? इसके बाद उन्होंने अपने बिल का मैसेज लगाया फिर लिखा- नॉर्मल बिल से 7 टाइम ज्यादा??? वाह
Post Views: 166