किशनगंज :एसएसबी द्वारा धूमधाम से मनाया गया “21 वां स्थापना दिवस “, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगावार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा ‘21 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर की गयी | उप कमांडेंट रविकांत द्विवेदी के द्वारा मुख्य अथिथि श्री श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी किशनगंज का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा उनके द्वारा बहुमूल्य समय निकालने के लिए धन्यबाद ज्ञापन किया गया |

वही वाहिनी के पुरे वार्षिक प्रचालन उप्लाब्धियों एवं विभिन्न किय गए कार्यक्रम को बताया गया | इसके पश्चात श्री श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी किशनगंज एवं कमांडेंट श्री मधुकर अमिताभ द्वारा वाहिनी मुख्यालय के बलकर्मियो को पुरस्कृत किया गया |

मुख्य अतिथि को वाहिनी के तरफ से कमांडेंट श्री मधुकर अमिताभ मोमेंटो प्रदान किया गया | इसके बाद मुख्या अतिथि के द्वारा वाहिनी के सभी अधिकारीयों एवं जवानों को वाहिनी के २१ वां स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी |

तत्पश्चात वाहिनी के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और सीमान्त मुख्यालय सिल्लिगुरी से आये हुए जाज बैंड द्वारा उत्तम प्रदर्शन किया गया ।. जिसमे उन्होंने गीत सुनाये तथा पुरे सभा को आनंदित किया इसके पश्चात डीएम के द्वारा वाहिनी मुख्यालय की सभी समवायो के द्वारा लगाये गए विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री के स्टालो का रिबिन काट कर शुभारंभ किया |

कार्यक्रम में सहायक कमान्डेंट श्री जय प्रकाश कुमार , सहायक कमान्डेंट सुनील कुमार ,सहायक कमांडेंट स अ सिकंदर ,निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, निरीक्षक विजेंद्र ठाकुर , निरीक्षक राज कुमार मंडल निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्र निरीक्षक स्वरुप चंदा , उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्र , मुख्य आरक्षी संदीप कुमार एवं बल के अन्य जवानों ने भाग लिया

किशनगंज :एसएसबी द्वारा धूमधाम से मनाया गया “21 वां स्थापना दिवस “, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन