किशनगंज /प्रतिनिधि
नशे के कारोबारियों के खिलाफ कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की पुलिस ने यात्री बस में जांच के दौरान लाखो रूपए का गांजा जब्त करने में सफलता हासिल किया है ।एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की कोचाधामन थानान्तर्गत चरघरिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी क्रम में बहादुरगंज की तरफ से अररिया की ओर जाने वाली एक यात्री बस की जांच की गई।

बस में सवार एक व्यक्ति के पास काले रंग के बैग तथा लाल ब्लू रंग के दोनों बैग से क्रमशः 20 पैकेट एवं 09 पैकेट गाँजा तथा दूसरे व्यक्ति के पास से काला स्काई ब्लू रंग के बैग से 13 पैकेट गॉजा तथा तीसरे व्यक्ति के पास काला एवं ब्लू रंग के बैग से 10 पैकेट गाँजा पाया गया।
कुल 62 पैकेट का वजन करने पर 34 किलो 400 ग्राम लगभग गाँजा पाया गया।गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान 1. प्रताप कुमार पे० रामप्रसाद राय सा०- सफीरगंज, वार्ड नं0-72, थाना- मालसलामी, जिला-पटना 2. सौरभ कुमार पे० शंकर ताँती सा०-कजरा, जिला-लखीसराय 3. सुभाष कुमार पे० घुट्टर यादव, सा०- तारापधार, वार्ड नं0-04, थाना + जिला बांका के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ करने पर बताया की कि पश्चिम बंगाल से गांजा खरीद कर अपने-अपने क्षेत्र में बेचते हैं।गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस कारवाई में पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रमा चौधरी, उदय पासवान, धर्मवीर कुमार,
लक्ष्मण पासवान ,अजय कुमार, सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे ।