किशनगंज स्ट्राइकर को पराजित कर ड्रीम 11 धरमगंज सेमीफाइनल में पहुंची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 का आज ए डिवीजन का पहला क्वार्टर फाइनल ड्रीम11 धरमगंज बनाम किशनगंज स्ट्राइकर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया.

जिसमें ड्रीम 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए जिसमें अनुराग जैन ने 31 रन विकास ने 27 रन मिलन बैध ने 26 रन राजा ने 25 रन अमित राय ने 23 रन एवं दुर्गेश तिवारी ने 18 रनों का योगदान दिया .

वही किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 3 विकेट सद्दाम ने दो विकेट कोनेन ने 1 विकेट एवं अंकुर ने एक विकेट हासिल किया 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज स्ट्राइकर 18 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 106 रन ही बना सकी.

जिसमें सन्नी ने 29 रन रोहित ने 23 रन मुशीर ने 16 रन एंव शमशेर ने 14 रनों का योगदान दिया वही ड्रीम11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिलन बैध ने पांच विकेट दुर्गेश तिवारी ने 3 विकेट विकास ने 1 विकेट एवं शिवम ने एक विकेट हासिल किया पांच विकेट एवं 26 रन

किशनगंज स्ट्राइकर को पराजित कर ड्रीम 11 धरमगंज सेमीफाइनल में पहुंची