
किशनगंज/ सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने देशी और विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर बीआर 37 वी 2354 नंबर की होंडा एक्टिवा की तलाशी के दौरान 750 एम एल का एक बोतल विदेशी शराब सहित एक बोतल बीयर बरामद होते ही तोरियाल चाकुलिया निवासी मिलन दास पिता विनय दास को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के जनताहाट में छापेमारी कर 600 एम एल चुलाई शराब के साथ जलपाईगुड़ी निवासी दुर्गा मुंडा पिता मार्की मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Views: 127