
किशनगंज/ प्रतिनिधि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी , श्री श्रीकांत शास्त्री भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका आम चुनाव- 2022 के निमित्त कृषि उत्पादन एवं बाजार समिति में निर्मित मतगणना केन्द्रों/वज्रगृह का जायजा लेने पहुंचे।
निरीक्षण के क्रम में बाजार समिति में अवस्थित किशनगंज,ठाकुरगंज और बहादुरगंज नगर निकाय के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्रों की पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बज्रगृह से मतगणना स्थल अप्रोच पथ,बैरिकेटिंग,सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापन, रिसीविंग काउंटर,प्रशासनिक भवन,काउंटिंग हॉल की तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्ट्रॉन्ग रूम के डिजिटल लॉक,मतगणना स्थल के बाहर डिस्पले,मीडिया सेंटर,प्रतिक्षालय, वेबकास्टिंग/ओसीआर तकनीक हेतु वेब कैमरा इंस्टालेशन आदि पर भी विचार विमर्श कर निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्री अनुज कुमार अपर समाहर्त्ता, श्री अमिताभ कुमार गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,सहायक कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे ।
