किशनगंज :मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, दिए गए जरूरी निर्देश

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एडीएम अनुज कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ के साथ एक बैठक की।
बैठक में बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के उपरांत मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने,महिलाओं का शत प्रतिशत मतदाता सुची में नाम जोड़ने हेतु घर घर जाकर नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि जो मतदाता दूसरी जगह चले गए हैं या जिंदा नहीं है उसका नाम मतदाता सूची से विलोपित करें।
एडीएम अनुज कुमार ने लोगों से अपने बीएलओ से मिलकर मतदाता सुची में नाम जोड़वाने की अपील किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम समेत सभी बीएलओ मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई