
किशनगंज /प्रतिनिधि
मंगलवार को जी 0 बी 0 एम 0 स्कूल, बुद्धनगर, डे मार्केट, में पाँच दिवस का भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ योगगुरु श्री रविराज के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मालूम हो की शिविर दिनांक 13/12/2022 से 17/12/ 2022 तक चलेगी। प्रथम दिवस योग गुरु के द्वारा सर्वप्रथम योग की महत्ता बताई गई ।उन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि योग निरोग रहने का एक वैज्ञानिक उपाय है ।उन्होंने यह भी बताया कि योग को हम सभी को अपनी दिनचर्या में शामिल करनी चाहिए।

शिविर के प्रथम दिन में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी योग गुरु रविराज द्वारा बताए गए योगों को विद्यालय प्रांगण में किया। सभी बच्चों में इस शिविर को लेकर काफी उत्साह दिखा।
संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक श्री अतुल कुमार रोशन की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं अमित दत्ता, गुलाम जिलानी, राजकुमार राम, साहिब आलम अंसारी, मुकेश कुमार, आभा झा, लीना गुहा, सुनीता कुमारी, श्वेता सिंह, सीमा परवीन तथा आराध्या साह का सहयोग रहा।
