
टेढ़ागाछ /किशनगंज /विजय कुमार साह
प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूक किया एवं शिक्षकों को मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता देने की अपील की। इस दौरान 18 वर्ष पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। नए मतदाताओं से अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया।
संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ गन्नौर पासवान एवं कार्यपालक पदाधिकारी बहादुरगंज रामविलास दास ने नए मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं से बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अपील की। साथ ही युवा व नए वोटरों को वोटर एप, हेल्पलाइन नंबर-1950 आदि के बारे में बताया।
कहा कि उक्त वोटर एप और हेल्पलाइन से वोट और चुनाव संबंधी किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों ने वोट का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शिक्षक संतोष कुमार शर्मा, किरण कुमार सिंह,मंजर आलम सहित छात्र-छात्रा मौजूद थे।
