
किशनगंज /दिघलबैंक/ प्रणव मिश्रा
राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक का शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय टीम में उत्तम ज्योति, स्टेज प्रोग्राम मैनेजर एवं डॉक्टर महेंद्र बहरा ,एसआरयू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सघन निरीक्षण करते हुए साफ सफाई, दवा वितरण कक्ष, लेबर रूम, सीत श्रृंखला गृह, सभी प्रकार के वार्षिक एवं मासिक डाटा, स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार कुशलता, उपस्थिति पंजी, विभिन्न प्रकार के कचरों का सही निष्पादन एवं परिसर का सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया।
इन सभी पहलुओं का निरीक्षण का उद्देश्य मुख्य रूप से संपूर्ण जिले में किसी एक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प के माध्यम से विशेष आर्थिक पैकेज मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी बिंदुओं पर खरा उतरने के उपरांत ही यह पैकेज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक को मिलेगा। निरीक्षण के उपरांत राज्य स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तर से आए पदाधिकारी संतुष्ट दिखे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिघलबैंक में ने इस निरीक्षण को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए या बताया कि यदि कायाकल्प के लिए दिघलबैंक चयन होता है तो यह जिले में प्रथम बार होगा कि किसी स्वास्थ्य केंद्र का चयन कायाकल्प के अंतर्गत हुआ हो। इस निरीक्षण से सभी स्वास्थ्य कर्मियों में एक उम्मीद जगी है। निरीक्षण के समय राज्य स्तरीय टीम के उत्तम ज्योति, स्टेज प्रोग्राम मैनेजर एवं डॉक्टर महेंद्र बहरा, डॉक्टर टी एन रजक, जुबेर आलम, डॉक्टर जियाउर रहमान, डॉक्टर एन के शर्मा, स्वास्थ प्रबंधक अमित घोष एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
