किशनगंज :एसएसबी जवानों ने छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली

SHARE:

किशनगंज / टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैरात 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी माफीलेला फतेहपुर ओर पेकटोला के जवानो के द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत टेढ़ागाछ मे ‘गाईडेन्स कोचिंग सेन्तर” के बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकाली गई।

रैली मे कम्पनी कमाण्डर श्री सतपौल शर्मा, गाईडेस कोचिंग सेन्तर के संचालक श्री अजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मंडल एवम बलकर्मियों के साथ लगभग 100 बच्चो के साथ लगभग 100 बच्चो ने हिस्सा लिया ।

श्री सतपोल शर्मा ने सभी बच्चो को स्वच्छता के बारे में बताया और सभी बच्चो को साफ-सफाई के लिए शपथ दिलाई कि हम सब मिलकर अपने चारो ओर साफ-सफाई रखेगे। ताकि हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई