
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मौधो पंचायत के मौधो हाट में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से दो दुकान जल गया। घटना से हजारों का नुक़सान हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया। अग्नि कांड में फूलचंद और मोहसिन आलम का दुकान जल गया। अचानक मौधो हाट में आग लगने से अफरातफरी मच गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी राजद पंचायत अध्यक्ष सायम प्रवेज मौके पर पहुंच कर आग लगी में हुई क्षति का जायजा लिया तथा प्रशासन को इसकी सूचना दी। वहीं सीओ खालिद हसन ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 140