किशनगंज:टाउन थाना पुलिस ने 36 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज के रास्ते सहरसा ले जाया जा रहा था शराब

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 36 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ब्लॉक चौक के समीप की गई कार्रवाई में गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहरसा जिले के बिहरा पंचगछिया निवासी मुकुंद कुमार सिंह पिता विवेकानंद सिंह के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपी ने बंगाल से शराब खरीदा था और किशनगंज के रास्ते सहरसा ले जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए वह लगातार सवारी गाड़ी बदल रहा था। घटना के वक्त भी वह ब्लॉक चौक के निकट वाहन का इंतजार कर रहा था। लेकिन इस बीच पुलिस को शराब तस्करी किये जाने की जानकारी मिल गई। टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर वाहन जांच तेज कर दिया। इसी दौरान पुलिस की नजर ब्लॉक चौक के निकट वाहन का इंतजार कर रहे आरोपी पर पड़ी। जांच के दौरान आरोपी के ट्रॉली बैग में छिपा कर रखे 750 एम एल के 48 बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया गया। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी कुरियर का काम करता है। चंद रुपये की लालच में उसने तस्करी का धंधा अख्तियार कर लिया था। बहरहाल आरोपी के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज:टाउन थाना पुलिस ने 36 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार