किशनगंज :विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने 65 लाख की लागत से निर्मित पुलिया का किया लोकार्पण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इजहार असफी शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर एक करोड़ 55 लाख की लागत से एक पुलिया का लोकार्पण एवं एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया।प्रखंड के महादेव दिघी – डहुआ बाड़ी मार्ग पर सलाम चौक के पास बाढ़ क्षतिग्रस्त योजना अंतर्गत 65 लाख की लागत से पुलिया का लोकार्पण किया। जबकि बड़ीजान पंचायत के दुर्गापुर आदिवासी टोला में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 90 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने कहा कि दुर्गा पूर आदिवासी टोला में वर्षों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आने जाने में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने लोगों को राज्य सरकार के कामकाजों से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार सभी जाति समुदाय के उत्थान को लेकर कटिबद्ध है इसके लिए सरकार सड़क पुल पुलिया के साथ साथ कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ साथ सड़कों के संरक्षण को लेकर भी सड़क गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के क्षेत्र में भी कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुखिया पींटू चौधरी बड़ीजान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शफीर तय आलम, पैक्स अध्यक्ष निशार कौसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकील अहमद,अजमल हुसैन,हाजी हबीबूर रहमान,मुसफीक आलम, शाहनवाज हैदर, आसिफ आलम, दिलनवाज, शाहनवाज आलम,मु इरफान,मुजक्कीर आलम अंजार आलम, फिरोज आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने 65 लाख की लागत से निर्मित पुलिया का किया लोकार्पण

error: Content is protected !!