
किशनगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों मे नशा मुक्ति दिवस पर प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहाँ हाथों में नशामुक्ति के स्लोगन लिखे तख्तियों लिए इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ साथ जीविका दीदी, आंगनवाड़ी आशा कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम मे जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह कचहरी मे कार्यरत शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों के माध्यम से भौरादह गांव मे प्रभात फेरी निकालकर नशा के कारण से होने वाले दुष्प्रभावों कि जानकारी से ग्रामीणों को अवगत करवाया. जिसमें लोगों से अपील की गई कि अपने आसपास और अपने परिवार परिवार में सभी लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि जितना हो सके लोग शराब का सेवन ना करें।
शराब सबको खराब करता है, पैसे की बर्बादी है और सेहत खराब होगा। नशापान को जड़ से खत्म करना है इसको लेकर पहल किया गया है। इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति कि पूरी टीम भी बच्चों एवं अन्य कर्मियों के साथ प्रभात फेरी में शामिल रहे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह कचहरि के प्रधानाध्यापक इंद्र कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस को लेकर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है। बच्चों सहित अन्य सभी लोगों से भी आग्रह किया गया है कि अपने घर के साथ-साथ आसपास में भी नशा मुक्ति वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।