
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन थाना क्षेत्र के टेना के समीप सीएसपी संचालक से हुई लूट कांड का कोचाधामन थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर सभी अपराध कर्मियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि बीते 23 नवंबर को टेना के समीप अपराधियों ने बहिकोल गांव निवासी सीएसपी संचालक मु आमीर रेजा से लैपटॉप और नगदी की लूट किया था।
त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी अपराध कर्मी भूपेंद्र मंडल (26),राज कुमार सिंह (25),भीम कुमार सिंह (24),राजा बाबू सिंह (25) सभी ग्राम दोघरिया थाना कोचाधामन को गिरफतार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।साथ ही लूटे गए लैपटॉप और राशि भी बरामद कर लिया गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 191